समाचारमिर्जापुर में बालिकाओं को छीटाकसी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तारः-

मिर्जापुर में बालिकाओं को छीटाकसी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तारः-



*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 16.09.2022 को उ0नि0 नंदकिशोर सिंह मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त 1-वकिल अहमद पुत्र भगवान दास, 2-प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र मंगला प्रसाद निवासीगण जगदीशपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
*2-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार —*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांक-14.09.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासीनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादीनी की) नाबालिग की पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-181/2022 धारा 354क, 354ख, 504, 506, 323 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम श्रवण कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 16.09.2022 को उ0नि0 नारद सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से नामजद अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी पथरखूरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.09.2022 को निरी0 श्रीराम सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी सनी उर्फ बंटी पुत्र विनोद निवासी परमापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा घर में घुस कर महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा , जनपद मीरजापुर पर दिनांक-16.09.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत निवासीनी एक महिला द्वारा स्वयं के साथ घर में घुस कर नामजद अभियुक्त के विरूध्द छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-175/2022 धारा 452 354,323 भादवि बनाम शिव कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 16.09.2022 को थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त शिव कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी चौरहिया गोला थाना आनंदनगर महाराजगंज को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़खानी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा , जनपद मीरजापुर पर दिनांक-16.09.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत निवासीनी एक महिला द्वारा स्वयं के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूध्द लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-173/2022 धारा 354 भादवि बनाम बाबा उर्फ अन्नू पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 16.09.2022 को उ0नि0 गिरेन्द्र कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त बाबा उर्फ अन्नु पुत्र शंकर गुप्ता निवासी बेलखरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा बालिकाओं से छीटाकसी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तारः-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जनपद में एण्टीरोमियो/ मिशन शक्ति के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट की एण्टीरोमियो पुलिस टीम द्वारा अदलहाट क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर आने जाने वाली लड़कियों से अश्लील टिप्पणी करने वालों के विरूध्द विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 175/22 धारा- 294 भादवि से सम्बन्धित आरोपी 1-आजाद सोनकर पुत्र शिव सोनकर निवासी हाँसापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 2-राहुल गुप्ता पुत्र स्व0 वरसाती निवासी नैठी पँचवां थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

*7-थाना चुनार पुलिस द्वारा एक राय होकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार––*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांक-10.09.2022 को वादी राजेश चौधरी निवासी पयागपुर मीरजापुर द्वारा एक राय होकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-266/2022 धारा 147, 323, 504, 308, 427 भादवि बनाम बाबूलाल आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 16.09.2022 को उ0नि0 रवि प्रकाश मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त बाबूलाल पुत्र स्व0 राम लखन, 2-दिनेश पुत्र बाबूलाल निवासीगण पयागपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*8-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-01
थाना लालगंज-02
थाना जिगना-02
थाना राजगढ़-06

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं