वीरेंद्र गुप्ता (मिर्जापुर न्यूज) की रिपोर्ट-
एफ0एस0डी0ए0 के टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही कर जाँच हेतु लिया गया 07 दुकानो नमूना
तक मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही
मीरजापुर, 08 अगस्त, 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आगामी विभिन्न त्यौहारो के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिये खाद्य पदार्थो की दुकानो पर अभियान चलाकर जाॅच के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में आगामी सावन पर्व के अवसर पर जनपद मीरजापुर में दिनांक 08.08 2022 से 11.08.2022 तक मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्ययक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय मंजुला सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत आज दिनांक 08.08.2022 को जनपद मीरजापुर से सात (7) नमूना संग्रहित किये गये।
निरीक्षण के दौरान नितिन कुमार गुप्ता पुत्र रामनरायन गुप्ता, गोलाबाजार, चुनार मीरजापुर से एक (१) वनस्पति का नमूना लिया गया, गौरव कुश्वाहा पुत्र मन्नु लाल, गोलाबाजार, चुनार मीरजापुर से एक (1) नमकीन का नमूना लिया गया, नरैन हास्मी पुत्र सुकुरुल्लाह, गोलाबाजार, चुनार मीरजापुर से एक (1) बेसन का नमूना लिया गया, बाबा मिष्ठान भण्डार, चुनार मीरजापुर से दो (2) मिठाई के नमूने लिए गये तथा बाबा मिष्ठान भण्डार चुनार को साफ-सफाई करने एवं पंजीकरण के स्थान पर लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिये गये, देवी कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 भग्गन पाण्डेय, अधवार मीरजापुर से एक (1) रिफाइण्ड सोयाबिन आयल का नमूना लिया गया, सुरेश चन्द्र केशरवानी पुत्र स्व० शिवपाल केशरवानी, अधवार चैराहा, मीरजापुर से एक (1) रिफाइन्ड सोयाबिन आयल का नमूना लिया गया।
नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय डा० मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुमन कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, आनन्द कुमार राजेश मौर्य, श्रीकिशुन चैहान और सन्दीप सिंह उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय ने बताया कि आगामी पर्वो के अवसर पर मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाँच एवं छापेमारी की जायेगी।