समाचारमिर्जापुर में मिली युवक की लाश हत्या की आशंका

मिर्जापुर में मिली युवक की लाश हत्या की आशंका

*Breaking…*

मिर्जापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के कुदारन में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका।

*अपडेट…*👇

मिर्जापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में बुधवार की सुबह एक दलित युवक 40 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या और प्रेम प्रपंच दोनों एंगल पर जाँच कर रही है।मृतक का शव उसके घर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर पीडब्ल्यूडी में काम करने वाले एक श्रमिक के घर में पाया गया।ग्रामीणों के अनुसार उसी की पत्नी से मृतक का नाजायज संबंध भी था।सूत्रों की मानें तो मंगलवार की रात्रि में मृतक उसके घर में कूदा था, जिस पर महिला के पति और पुत्र को जानकारी हो गई।इसी दौरान उसको लाठी डंडे से मारापीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।हालांकि पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं