समाचारमिर्जापुर में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत ₹2500000 तक के लोन के...

मिर्जापुर में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत ₹2500000 तक के लोन के लिए करें आवेदन



मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु करे आवेदन

मीरजापुर 22 अगस्त 2022- सहायक उपायुक्त अशोक उपाध्याय ने एक विज्ञन्ति के माध्यम से सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ( 2022-23) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। उक्त योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थी कपनचउेउमण्नचेकब0हवअ.पद पर 30-08-2022 आवेदन कर हार्ड कापी कार्यालय में जमा करें। इस योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिये। और शैक्षिक योग्यता 10 पास होना चाहिये। अभ्यर्थी सेवा क्षेत्र (ब्यूटी पार्लर, घरेलू इलेक्ट्रानिक उपकरण की मरमत, रेस्टोरेंट, आटो मोबाईल वर्क शाप, साइबर कैफे इत्यादि) में 10 लाख तक एंव विनिर्माण क्षेत्र (आटा चक्की, होजरी निर्माण, तार की जाली निर्माण, डिटरजेंट पाउडर निर्माण, फर्नीचर निर्माण इत्यादि) में 25 लाख तक आवेदन कर सकते है। कुल परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत की अनुदान राशि देय होगी। योजना सम्बन्धि विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, औद्योगिक आस्थान पथरहिया, मीरजापुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं