समाचारमिर्जापुर में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक की...

मिर्जापुर में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत दो गंभीर घायल


आज दिनांक 06.03.2021 को समय करीब 10.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत कठवार नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर के बीच एक्सीडेंट हो गया । इस दौरान मोटरसाइकिल सवार 1-सोनू पुत्र सूर्यमणी उम्र करीब-45 वर्ष, 2-मनोज पुत्र स्व0 कैलाश, 3-अखिलेश पुत्र पारसनाथ समस्त निवासीगण दुबारकलां थाना लालगंज मीरजापुर घायल हो गए । सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज व चौकी प्रभारी दुबारकलां द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भेजवाया गया । जहां चिकित्सको द्वारा सोनू पुत्र सूर्यमणी को जनपदीय चिकित्सालय, सदर हेतु रेफर कर दिया तथा अन्य मोटरसाइकिल सवार को हल्की चोटे है । सोनू पुत्र उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । थाना लालगंज पुलिस द्वारा टैक्टर तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं