मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 9453 8213 10,
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू मिर्जापुर में लगाया गया है इसका असर कुछ इलाकों में बिल्कुल भी नहीं दिखाई देता। जैसे नार घाट मोहल्ला त्रिमोहनी चौराहा ,पुरानी बाजाजि पक्का घाट, सुंदरघाट ,संकट मोचन जिला अस्पताल के सामने से होकर सैकड़ों की संख्या में रात भर ट्रैक्टरों का आवागमन जारी रहता है।लोगों ने कहा कि यह कैसा कर्फ्यू है जिसमे ट्रैक्टर एलाऊ है व अन्य फोर व्हीलर प्रतिबंधित। उम्मीद जताई जा रही है कि अनाधिकृत तरीके से ट्रैक्टरों का संचालन रात में जोर-शोर से किया जाता है।