आज दिनांक 16.05.2025 को पूर्वान्चल विद्युत वितरण निमम लि० के अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-मिर्जापुर के अंतर्गत अधिक लाईन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों (Hot Spot Area) में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व प्राप्ति में वृद्धि हेतु सुंदरघाट क्षेत्र में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
क्षेत्र के अन्तर्गत वितरण परिवर्तक पर ऊर्जा खपत के सही मापन व विश्लेषण हेतु स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। अभियान के अंतर्गत 10 टीम गठित कर 254 नग परिसरों को चेक किया गया।
* चेकिंग के दौरान 21 नग संयोजनों पर अधिक भार का उपयोग पाया गया जिन पर कुल 29 कि०वा० भार वृद्धि की मई।
* 06 नग संयोजनों का विधा परिवर्तन किया गया।
* 27 नग उपभोक्ताओं के मीटर आर्मड केबिल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया।
* 27 नग संयोजनों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया।
* 63 नग बकायेदार उपभोक्ताओं से 4.5 लाख धनराशि जमा कराई गई।
* 2 नग खराब विद्युत मीटर बदले गये।
* 70 नग उपभोक्ताओं जिन पर बकाया धनराशि 26.7 लाख थी, के संयोजन विच्छेदित किये गये।
* 05 नग व्यक्तियों को विद्युत चोरी करते पाया, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
उक्त चेकिंग अभियान औचक रूप से अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में निरन्तर जारी रहेगा। सभी उपभोक्ताओं अपील है कि अपना विद्युत बिल समय से जमा करें व विद्युत चोरी न करें।