मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *शातिर किस्म के 06 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पर दिनांक 24.08.2020 की रात्रि 06 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1- लालू कसेरा निवासी बसनही बाजार थाना को0 शहर 2- संजयकुमार मौर्य पुत्र रामसनेही निवासी अरगजा पाण्डेय़पुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर 3- संतोष पुत्र चन्द्रीका यादव निवासी शिवपुर नकहरा थाना को0 देहात मीरजापुर 4- राजेन्द्र पुत्र स्व0 बचाऊ निवासी शिवपुर थाना अदलहाट मीरजापुर 5-धीरज पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवपुर अदलहाट मीरजापुर 6-कशव पुत्र पारसनाथ निवासी कतवारु का पुरा कोतवाली शहर वाराणसी जो संगठित गैंग बनाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अवैध शराब बनाने व उसकी तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध श्री अभय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना को0 देहात पर मु0अ0सं0—218/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।