मिर्जापुर में हो रहा है झमाझम बरसात

38

मिर्जापुर में बारिश के चलते मौसम ने जबरदस्त करवट ले लिया है निरंतर हो रहे हल्की बारिश के चलते सड़के पूरी तरीके से गीली हो गई है किसानों के मुताबिक और बरसात जितना हो जाए तो गेहूं की बुवाई के लिए और भी अच्छा किसानों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो आज मिर्जापुर की विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 11:00 बजे से ही बरसात शुरू हो गई है आज दिन भर मौसम का यही मिजाज रहने वाला भी है।