समाचारमिर्जापुर में 02 शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —*

मिर्जापुर में 02 शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —*

*1.थाना लालगंज पुलिस द्वारा गोवंश के अभियोग से सम्बन्ध 02 शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पशु तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 64/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशुक्रुरता अधि. के सम्बन्ध में आज दिनांकः 30.03.2024 को उप-निरीक्षक रामनारायण शुक्ला मय पुलिस टीम देखभाल थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से गोवंश के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. रामधनी यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी ग्राम केशरी पुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी व 2. रमाशंकर बिन्द पुत्र स्व0 रामलोचन बिन्द निवासी ग्राम चन्दोस थाना चांद जनपद कैमुर भभूआ बिहार को गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 30.03.2024 को उप-निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव थाना को0कटरा मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी मुकन्दर बिन्द पुत्र मुरली बिन्द निवासी चन्द्रदीपा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3. थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 30.03.2024 को उप निरीक्षक शिवानन्द यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी शारदा प्रसाद मिश्रा पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 30.03.2024 को उप निरीक्षक महफूज अहमद मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी भगवानदास निषाद पुत्र मुसई निषाद निवासी पिपराडाड थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 30.03.2024 को उप निरीक्षक प्रेमशंकर त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी शेषमणि पुत्र दशरथ निवासी भोगांव थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 30.03.2024 को उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी रिंकू पुत्र लल्लू निवासी पटेहरा कलां थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना कछवां-04
थाना चुनार-05
थाना जमालपुर-02
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-03
थाना मड़िहान-02
थाना अहरौरा-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं