समाचारमिर्जापुर में 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल...

मिर्जापुर में 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल बरामद

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल के अन्य पार्ट बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना लालगंज पुलिस बल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लालगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे हैं । उक्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर मौके से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम-पता 1.राजेश कुमार पटेल उर्फ छोटू, 2.शिवराज व 3.कैलाश निवासीगण नैड़ी कठारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर उनके घरों पर छिपाकर रखी हुई अन्य 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिले तथा मोटरसाइकिलो के विभिन्न पार्टो को बरामद किया गया, इस प्रकार चोरी की कुल 12 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-286/2023 धारा 411, 419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर सहित आस पास के जनपदों व सीमावर्ती प्रान्त से मोटरसाइकिलों की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्टो को अलग-अलग एवं उनके चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, नम्बर प्लेट इत्यादि बदलकर गैंग के अन्य सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की जाती है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.राजेश कुमार पटेल उर्फ छोटू पुत्र मायाशंकर पटेल निवासी नैड़ी कठारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
2.शिवराज पुत्र बलदेव प्रसाद गौड़ निवासी नैड़ी कठारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
3.कैलाश पुत्र स्व0भोलानाथ गौड़ निवासी नैड़ी कठारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-52 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-286/2023 धारा 411, 419,420,467,468,471 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
➡️चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल ।
*क्रमांक वाहन का नाम अंकित वाहन संख्या चेचिस नम्बर इंजन नम्बर*
1 टीवीएस अपाचे UP 70 BS 7005 MD634KE66C2B9753 —
2 सुपर स्प्लेण्डर UP 70 AM 8243 MBLJA05EGC9B00932 JA053EBC9A20197
3 हीरो UP 63 AE 3608 MBLHAR203JHB10838 HAIIENJHB33960
4 होण्डा साइन UP 70 DK 7653 ME4JC65TDGT234030 —
5 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर बिना नम्बर MBLHA10EJ9HF13620 HA10EA9HF57050
6 सुपर स्प्लेण्डर UP 63 Q 8774 MBLJAO5EKD9C12705 —
7 होण्डा ट्विस्टर बिना नम्बर ME4JC476MVV7021078 JC47E2083612
8 पैशन प्रो बिना नम्बर MBLHA10BJEGJ00689 HA10ETEGJ00835
9 यमहा बिना नम्बर 94L1L1472940 1L1472940
10 टीवीएस अपाचे बिना नम्बर MD634KE61F2E20529 OE6EF2121198
11 बजाज प्लेटिना UP 63 J 3709 MD2DDDZZZPPF90477 DUUBPF90966
12 सुपर स्प्लेण्डर UP 63 K 4787 MBLHA12ED89B0272 —
➡️ एक अदद मोटरसाइकिल की टंकी, एक अदद मो0सा0 का अगला सॉकर, दो अदद मो0सा0 का साइलेंसर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष लालगंज-अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक जयशंकर राय चौ0प्र0बरौंधा, लालगंज मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं