*अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 06 शातिर वाहन चोर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिल बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना अहरौरा पुलिस व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांकः 04.09.2023 को मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने तथा चोरी की मोटरसाइकिल का नम्बर परिवर्तित कर खरीद एवं बिक्री करने वाले शातिर 06 अभियुक्तों को 03 अदद मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नाम-पता- दिवाकर यादव निवासी खासडीह थाना अहरौरा मीरजापुर 2. लालू यादव निवासी अहरौरा डीह थाना
अहरौरा जनपद मीरजापुर 3. प्रज्वल मिश्र निवासी जुड़ई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 4. जितेन्द्र कुमार यादव निवासी लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 5. राहुल उर्फ राकेश निवासी भदावल थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर 6. सोनू गौड़ निवासी सरीया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर यादव के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा
कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर अभियुक्त दिवाकर यादव के घर से चोरी की अन्य 08 अदद मोटर साइकिलों को बरामद किया गया । इस प्रकार उपरोक्त सभी अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की कुल 11 अदद मोटर साइकिले बरामद की गयी । जिसमें 04 मोटर
साइकिलें थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/2023 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 172/2023 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 114/2023 धारा 379 भादवि एवं मु0अ0सं0 148/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-173/2023 धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि व मु0अ0सं0 – 174/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटर साइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आस पास के जनपदों से मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटर साइकिलो के नम्बर प्लेट को बदल कर ग्राहकों की तलाश कर कम दाम पर बेच दिया जाता है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है ।
मु0अ0सं0-173/2023 धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0- 174/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
मु0अ0सं0 114/2023 धारा 379 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0 148/2023 धारा 379 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0 169/2023 धारा 379 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0 172/2023 धारा 379 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास (अभियुक्त-दिवाकर यादव)—*
मु0अ0सं0 – 32/2022 धारा 379,411,414,420 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0 – 136/2021 धारा 60,60(2) अबकारी अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिल ।
*क्रमांक वाहन का नाम अंकित वाहन संख्या चेचिस नम्बर*
1 हिरो सुपर स्प्लेण्डर UP 65 AB 8663 05HAAF07765
2 स्प्लेण्डर प्लस UP 65 DN 3848 MBLHAR063JHJ78330
3 हिरो एचएफ डिलेक्स UP 67 AA 7447 MBLHAW141LHB05062
4 गलैमर बिना नम्बर MBLJA06AMGGG24969
5 हिरो सुपर स्प्लेण्डर UP 62 AA 9298 —
6 स्प्लेण्डर प्लस UP 67 AC 1375 MBLHW126LHD8631
7 स्प्लेण्डर प्लस UP 66 C 5235 04G16C02063
8 स्प्लेण्डर प्रौ बिना नम्बर MBLHA0BFFMD457
9 सुपर स्प्लेण्डर बिना नम्बर MBLJAR036J9D74967
10 सुपर स्प्लेण्डर UP 67 E 6051 MBLJAR037J9K24055
11 सुपर स्प्लेण्डर UP 65 CY 6535 —
01 अदद देशी तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी सर्विलांस/एसओजी मय टीम जनपद मीरजापुर ।
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*