समाचारमिर्जापुर में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया

मिर्जापुर में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया



*1.थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः29.11.2022 को उ0नि0 भरतलाल पाण्डेय थाना को0शहर मय पुलिस द्वारा वारण्टी रोशन अली पुत्र स्व0 रशीद निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः29.11.2022 को उ0नि0 विनय राय चौकी प्रभारी मण्ड़ी समीति व उ0नि0 राजेश त्रिपाठी थाना को0कटरा मय पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी 1.विवेक श्रीवास्तव पुत्र कामेश्वरनाथ श्रीवास्तव निवासी हाईड्रिल कॉलोनी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 2.प्रदीप सोनी, 3. राजीव सोनी पुत्रगण रामसजीवन सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 29.11.2022 को उ0नि0 श्यामधर सिंह थाना चुनार मय पुलिस द्वारा वारण्टी शिवबली सोनकर पुत्र कालीचरन उर्फ बाबा निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार—*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 28.11.2022 को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-34/2022 धारा 376 C(a) भादवि व 4(2)/5 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः29.11.2022 को प्र0नि0 अरूण दूबे मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित प्रजापति पुत्र महेन्द्र प्रजापति निवासी लालपुर कोठिल्वा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-04
थाना को0कटरा-04
थाना देहात-02
थाना पड़री-02
थाना चुनार-01
थाना लालगंज-02
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना हलिया-03
थाना संतनगर-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं