*आज दिनांकः26.07.2023 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत रतेह चौराह-बबुरा खुर्द के बीच सड़क के किनारे बिजली का तार से बस वाहन संख्याःयूपी53एफटी5637 की केबिन संपर्कित हो गयी । जिससे बस में सवार कुल 55 यात्रियों/दर्शनार्थियों में से बस
चालक सहित 06 दर्शनार्थियों को विद्युत आघात लगा । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना ड्रमण्डगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करंट की चपेट में आने वाले कावड़ियों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले जाया गया,
चिकित्सकों द्वारा जिनकी स्थित सामान्य बतायी गयी है । करंट की चपेट में आने वाले बस सवार 06 दर्शनार्थि यात्री निम्नांकित है —*
1.रंजना पत्नी सोमदत्त निवासिनी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
2.शिर्मला पत्नी सुखनाथ निवासिनी रतेह थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।
3.अंजली पत्नी मनोज निवासिनी करनपुर थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
4.माहेश्वरी तिवारी पुत्र अवध नारायण निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-40 वर्ष ।
5.रामरती पत्नी सुरेश निवासिनी बदौवा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-30 वर्ष ।
6.कमल नारायण(बस चालक) पुत्र सीताराम निवासी महाखेड़ा जनपद रायबरेली, उम्र करीब-50 वर्ष ।