*दिनांकः13.08.2023 को थाना को0कटरा पर एक महिला द्वारा शिकायत की गयी कि उसकी 08 वर्षीय पुत्री के साथ वादिनी/
महिला के पति के दोस्त(आरक्षी पीएसी) के द्वारा अश्लील हरकत की गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित आरक्षी सुधीर कुमार (निलंबित, 39वीं
वाहिनी पीएसी) निवासी सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को
हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*