समाचारमिर्जापुर मे पेड से लटकता मिला युवक का शव-

मिर्जापुर मे पेड से लटकता मिला युवक का शव-

MIRZAPUR-दुखद माहौल आखिर जीवनदायनी पेड़ क्यों बन रहा मौत का हैंगर?जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के देहात के भोरसर गाँव मे अज्ञात शव एक पेड मे नायलान की रस्सी से लटकता मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।छेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है | सूचना पाते ही यूपी 100 और देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई मे जुट गई। उसके जेब से आधार कार्ड मे नाम भरत लाल पता नकहरा दर्ज है। जिसके आधार पर पुलिस ने बताया और पहचान कराया कि भरतलाल 35 (वर्ष) पुत्र राम प्यारे निवासी बिरमौआ नकहरा थाना देहात कोतवाली ही था। बहरहाल मौके पर करनपुर चौकी पुलिस व देहात कोतवाल पहुंचकर पडताल मे जुट गये है। उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितिवश हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगा कि उसने किसी कारण आत्महत्या की अथवा कुछ और ही हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं