समाचारमिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल के एसी खराब से नाराज यात्रियों...

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल के एसी खराब से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

मिर्जापुर,
आज दिनांक 29/06/ 2023 को गाड़ी संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल मिर्जापुर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर समय 18:18 बजे आई और अपने निश्चित ठहराव के बाद समय 18:20 बजे गंतव्य को

रवाना होते ही एसीपी का हॉर्न देकर खड़ी हो गई जिसको तुरंत प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ,

सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार तिवारी हमराह स्टाफ जीआरपी, स्टेशन अधीक्षक द्वारा अटेंड किया गया तो कोच नंबर A1(NF224564/C) में एसीपी होना पाया गया कोच A1 के बाहर काफी यात्री इकट्ठे थे जिन्होंने बताया कि कोच में एसी

काम नहीं कर रहा है और पानी की समस्या है कोच के अंदर घुटन हो रही है इसलिए हम लोगों ने एसीपी किया है और जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता हम लोग गाड़ी को नहीं चलने देंगे। यात्रियों को

समझाया गया कि तकनीकी खराबी के कारण पावर सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिसे सही कराने का प्रयास किया जा रहा है।


एसी को ठीक किया गया और गाड़ी समय 18:40 बजे सकुशल गंतव्य को रवाना हो गई! गाड़ी 22 मिनिट खड़ी रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं