मिर्जापुर
दिनांक-31.07.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एवं ट्रेनो मे घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह के निर्देशन मे उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर व उ0नि0 जगदीश सिंह यादव हमराह हे0का0 चोखेलाल पाण्डेय, हे0का0 मो0 इरशाद व का0 नागेन्द्र भारद्वाज थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा PF No. 2 स्वचलित सीढ़ी पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा दिनांक 31.08.2022 को 01 संदिग्ध व्यक्ति ओम प्रकाश बिन्द लोहदी कला थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर उम्र 38 वर्ष की तलाशी ली गई उसके बाद तो इतना बड़ा रकम देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। जीआरपी प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि व्यक्ति के कब्जे से काले रंग का पिट्ठू बैग मे कुल 36,12000/- रूपया (500*61 बण्डल 100 की व 500*38 नोट, 500*39 नोट, 500*35 नोट, 500*45 नोट, 500*57 नोट, 500*68 नोट, 500*42 नोट, व 2000*200 (नोट कुल छत्तीस लाख बारह हजार रूपया) बरामद हुआ । विधिक कार्यवाही हेतु अरविन्द चौहान सहायक आयकर निदेशक (जाँच) इलाहाबाद को सूचना दिया गया । जीआरपी ने इनकम टैक्स अधिकारी को सूचित किया इनकम टैक्स अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को अपने निगरानी में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामदगी – कुल 36,12000/- रुपये
बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. उ0नि0 जगदीश सिंह यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर
3. हे0का0 चोखेलाल पाण्डेय थाना जीआरपी मिर्जापुर
4. हे0का0 मो0इरशाद खाँ थाना जीआऱपी मिर्जापुर
5. का0 नागेन्द्र भारद्वाज थाना जीआऱपी मिर्जापुर
फिलहाल आपको बता दें कि पकड़े गए व्यक्ति से जब पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ किया तो पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह कोलकाता सोना खरीदने के लिए जा रहा था ।
गणेश गंज स्थित सोने की दुकान में काफी दिनों से कार्यरत उपरोक्त पकड़े गए यात्री ने बताया कि उसको इस काम में ₹5000 प्रति चक्कर मिला करता था ।
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति के बैग में 36 लाख से ज्यादा नगद रुपया जीआरपी ने किया बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5