*दिनांक- 21.04.2022*
*जनपद मीरजापुर*
प्राय : देखने में आ रहा है कि मीरजापुर शहर के अन्दर विभिन्न स्थानो पर रोड पर ही चालक वाहन को पार्क करके चले जाते है, जिससे रोड जाम की स्थिति उत्पन्न होती है । इसी प्रकार ठेले वाले रोड किनारे ठेला लगाकर यातायात बाधित करते हैं । आये दिन बढ़ती जा रही इस जाम की समस्या के निवारण के लिए पुलिस विभाग मीरजापुर व नगर पालिका मीरजापुर द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर रोड पर लगी सफेद पट्टियों के अन्दर खड़े किसी भी वाहन या ठेले पर समान बेचने वाले के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार की जायेगी । इस अभियान के क्रम में शुक्लहा तिराहा, तहसील चौराहा, रमईपट्टी तिराहा, मोर्चाघर टैम्पू स्टैण्ड, जिला चिकित्सालय, संकट मोचन, त्रिमुहानी, संगमोहाल, कलेक्ट्रेट के सामने आदि स्थानो पर प्रमुखता से चेकिंग की जायेगी । आमजनमानस से अनुरोध है कि इस अभियान में सहयोग कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयोग करें ।
मिर्जापुर शहर मेंअव्यवस्थित गाड़ी खड़ी करने की वजह से जाम की स्थिति भयानक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5