समाचारमिर्जापुर, सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर, सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

*बड़ी खबर*

*संतनगर थाना क्षेत्र के गोहिया कला गांव के सामने चार दोस्तों

की दर्दनाक मौत, ईंट लदी खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से हुई थी जोरदार टक्कर, बाइक सवार बारात से लौट रहे थे*

आज भोर में लगभग 4:00 बजे के आसपास घटित इस घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम छा गया।
पटेरा कला रिक्शा कला के रहने वाले इन चार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत की खबर पर पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाने में देरी न करते हुए नजदीक के पटेरा कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया ।

बताते चलें कि इन चारों की शिनाख्त कराने में भी काफी वक्त लगा मोटरसाइकिल के माध्यम से और पुलिस के लोकल नेटवर्क के मदद से चारों की शिनाख्त संभव हो पाई ।

परिजनों के मुताबिक यह चारों दोस्त घर में बिना बताए निकले थे घटना उस वक्त घटी जब किसी शादी समारोह से लौट रहे थे चारों मृतक की उम्र 16 सत्रह और 18 वर्ष बताई जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं