समाचारमिर्जापुर सार्वजनिक स्थान ग्राम भैसा में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ...

मिर्जापुर सार्वजनिक स्थान ग्राम भैसा में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में उ0नि0 अजय कुमार ओझा प्र0 चौकी भैसा थाना कछवां पुलिस द्वारा दिनांक 06.01.2017 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 05 अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र बाबूलाल आदि 05 नफर नि0गण भैसा थाना कछवां मिर्जापुर सार्वजनिक स्थान ग्राम भैसा में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 950 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं