समाचारमिर्जापुर सीएमओ कार्यालय से संबंधित 64 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का...

मिर्जापुर सीएमओ कार्यालय से संबंधित 64 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम डॉक्टर पूजा पांडे निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश से जारी पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर कार्यालय में गंभीर अनियमितताएं भ्रष्टाचार एवं राजकीय धन संबंधी जांच में कई अनियमितताएं पाई गई थी।64 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति की अपराध के संबंध में कार्रवाई किए जाने का उल्लेख किया गया।सतर्कता अधिष्ठान की संस्कृति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर के अधीनस्थ वर्ष 1996 से अप्रैल 1998 तक अनियमित ढंग से नियुक्त 64 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को निरस्त करने का निर्णय लेते हुए उनकी नियुक्ति को निरस्त किए जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए ।अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन स्वतंत्रता अनुभाग 2 के अर्ध शासकीय पत्र दिनांक 10,12 ,2019 का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया है कि सतर्कता विभाग द्वारा की गई संस्तुति के दृष्टिगत सूची में शामिल 64 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियुक्ति को निरस्त किए जाने के संबंध में तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और कार्यवाही को यथा शीघ्र अवगत कराए जाने की बात लिखी गई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं