समाचारमिर्जापुर स्थित बीएचयू कॉलेज में धरने पर बैठे 2 छात्र की हालत...

मिर्जापुर स्थित बीएचयू कॉलेज में धरने पर बैठे 2 छात्र की हालत बिगड़ी



अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के दोनो छात्रों की मंगलवार से हालत दयनीय है एवम बीएचयू प्रशासन का रवैया देख कर आज दिन गुरुवार से 7 इंटर्न डॉक्टर भी भूख हड़ताल का हिस्सा बन गए है।बुधवार से बैठे दो छात्र डॉ. रामनरेश और डॉ.विपिन तिवारी की हालत अत्यंत गंभीर होने पर डॉक्टर ने आकर जांच की । प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आचार्य प्रभारी और संकाय प्रमुख मौके पर पहुंचे और झूठा आश्वासन दिया। भूख हड़ताल खत्म करने के लिए धमकाया और डराया गया।
सत्र 2016–17 के छात्र डॉ. रामनरेश और डॉ. विपिन तिवारी बीते 65 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे है।और अपने मांगों को पूरी करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है।उन्होंने बीएचयू प्रशासन पर आरोप लगाया है कि 8 जून को इंटरनशिप खत्म होने के बाद फीस शुल्क के रूप में 50000 की मांग की जा रही है। बीएचयू प्रशासन का कहना की फीस जमा करने के बाद ही डिग्री दी जाएगी। सत्र 2016–17 के विधार्थियों का वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकरण नही हो पा रहा।और विद्यार्थी बेरोजगार घूम रहे है। स्नातकोत्तर के लिए छात्र कहीं भी विश्वविद्यालय में एडमिशन भी नहीं ले पा रहे है।अन्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा क्योंकि बिना मान्यता के उनका पंजीकरण नहीं हो पायेगा। उच्च अधिकारियों के दक्षिणी परिसर में न आने के उदासीन रवये को देख कर छात्रों में रोष व्याप्त है इसलिए राजीव गांधी दक्षिणी परिसर कैंपस मिर्जापुर से vc ऑफिस मुख्य परिसर वाराणसी तक दिनांक 29/07/2022 को प्रातः 7 बजे पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया है।अगर किसी भी छात्र के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो बीएचयू प्रशासन और पशु चिकित्सा संकाय पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं