मिर्जापुर ,हेड पोस्ट ऑफिस के पास 28 वर्षीय व्यक्ति की मिली लाश

37


आज दिनांक-09.03.2022 को समय करीब 08.30 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत हेड पोस्ट आफिस के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 28 वर्ष के शव की सूचना पर चौकी प्रभारी फतहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*संपर्क-प्र0नि0को0शहर*-9454404011
*क्षेत्राधिकारी नगर*-9454401590
*हुलिया/पहनावा मृतक*-रंग गेहूंआ,नाक,कान कद औसत, उम्र करीब 28 वर्ष। टी शर्ट फूल गहरा आसमानी रंग,जीन्स फूल पैंट पहने हुए है।