समाचारहमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता-CFO MIRZAPUR

हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता-CFO MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के घूस कांड वीडियो व समाचार वायरल होने के बाद पत्रकार वीरेन्द्र गुप्ता को जान से मारने की धमकी CFO द्वारा दिये जाने से जंहा तमाम पत्रकारों में भारी रोष व अधिकारी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, वहीं पत्रकार एकता महासंघ भारत ने इस सारे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।अभी तक गरिमामयी कुर्सी को कलंकित करने वाला अधिकारी कुर्सी पर विराजमान है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सक्रियता दिखाई , लेकिन पत्रकारों की अपेक्षा के अनुकूल व पद की गरिमा के सापेक्ष उक्त अधिकारी के ऊपर तत्काल कार्यवाही क्यों नहीं करी गई ।जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक भ्रष्ट अधिकारी ,तानाशाह अधिकारी की जगह जेल में होनी चाहिए । उक्त CFO अधिकारी के तानाशाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसका कहना है कि मिर्ज़ापुर का कप्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऐसे वक्तव्य एक पुलिसकर्मी अपने कप्तान के खिलाफ बोले तो कम से कम विभाग के द्वारा अनुशासात्मक कार्यवाही तत्काल अपेक्षित है ।इसी कड़ी में ड्रामलगंज क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में तानाशाह अधिकारी के द्वारा पत्रकार को दी गई धमकी की कठोर निंदा की गई जिसमें रमाशंकर ओझा , अभय नारायण तिवारी , अमरेश दुबे तथा गंगा प्रसाद शुक्ला व सत्यदेव द्विवेदी के साथ तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं