BMC के द्वारा नरेन्द्र मोदी के गोद लिए गाँव जयापुर (VARANASI) में कई कार्यक्रम व् कई योजनाओं को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर के समक्ष गाँव की महिलाओं व् पुरुषों को समर्पित किया गया जिसमें मुख्य रूप से सोलर चरखा का उदघाटन व् 100 ऑटो ईरिक्शा के साथ साथ मोबाईल से मनी ट्रांसफर हेतु सिम भी वितरित किया गया ।कार्यक्रम में सिडबी के चेयरमैन ,खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष bmc के चेयरमैन , ioc के चेयरमेन व् भोलाप्रसाद काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि नरेन्द्र मोदी की योजना के मुताबिक हर व्यक्ति को रोजगार काम मुहैय्या कराना सरकार की प्राथमिकता है ।उसी के तहत बिना किसी गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लोग स्वयं की तरक्की कर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें ।
मिर्ज़ापुर की कंपनी BMC का अच्छा प्रबंधन -केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5