समाचारमिर्ज़ापुर जनपद में पुलिस और संसाधन युक्त हो गयी है--कलानिधी नैथानी

मिर्ज़ापुर जनपद में पुलिस और संसाधन युक्त हो गयी है–कलानिधी नैथानी

मिर्ज़ापुर बहुप्रतीक्षित यूपी १०० योजना का आज मिर्ज़ापुर में भारी आगाज के साथ अंजाम में तब्दील हो गया | यूपी डायल १०० योजना से अब मिर्ज़ापुर पुलिस ही नहीं अपितू यहां की जनता भी मजबूत हो गयी | अपराधियो के सामत व जनता के सहयोग के लिए मिर्ज़ापुर पुलिस ३७ अतिरिक्त बोलेरो और इनोवा के साथ आई मैदान में | इन् गाडीयो की विशेषता के बारे में आज पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने बताय की इन गाडियो में GPRS सिस्टम के साथ अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुविधाओ से सुसज्जित है| दंगा रोधी उपकरण से सुसज्जित ये गाड़ी जरूरत मंद लोगो व जगह पर कम समय में पहुचेगी |जिससे लोगो को जल्दी न्याय मिलेगा | जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने भी पुलिस लाइन में आयोजित १०० डायल कार्यक्रम के बारे में लोगो को अवगत कराते हुए बताया की उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना आज मिर्ज़ापुर वाससेयो के लिए लांच हो गयी है कार्यक्रम को DIG ने भी संबोधित किया भारी संख्या में जनपद के संभ्रांत नागरिक व जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे| मंत्री कैलाश चौरसिया ने भी १०० डायल सुविधा को जनता के लिए उपयोगी बतॉया साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओ के बारे में भी बताया |कलानिधी नैथानी ने कहा की जनपद में अब पुलिस और संसाधन युक्त हो गयी है आपातकाल में इसकी सेवा जरूर ले |कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का कप्तान ने आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन करने वालो ने लोगो का दिल ,व मन मोह लिया ,|सभी ने जम कर दौरान कार्यक्रम खूब ताली बजायी पूरा कार्यक्रम इस्थल का वातावरण खुशनुमा व रंगारंग भी हो गया| अंत में DIG रतन कुमार श्रीवास्तव ने संचालक को २५०० का नगद पुरूस्कार भी दिया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं