मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली थाना छेत्र में करनपुर चौकी के सामने बड़ा सड़क हादसा में लगा जाम |देहात कोतवाली के करन पुर चौकी के ठीक सामने लालगंज से मिरजापुर की तरफ गिट्टी लादकर डम्फर आ रही थी मिरजापुर से लालगंज की तरफ जारही ट्रक आपस में टकरा गयी डम्फर के पिछे से आ रही ट्रक बाये तरफ मकान में घुस गयी ड्राइवर और खलासी हताहत हुए हैं मौके पर चौकी की पुलिस कमान सभाल ली है सडक पर जाम को मौके से क्रेन से हटाया गया घटना साया 6 बजे की बताई जा रही है
होम समाचार