9453821310- मिर्जापुर पत्रकार संघ द्वारा आज रेलवे कॉलोनी में स्थित रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा कार्यालय में पूर्व मुख्य टिकट निरीक्षक अतेंद्र खरवार को सम्मानित किया गया | उनका माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने उनको शुभकामनाएं दी | बताया गया कि अतेंद्र खरवार ने अपने इमानदारी के चलते रेलवे स्टेशन पर फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था | रेलवे के ग्राहकों को व मुसाफिरों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए जगह-जगह पर अपने नाम और फोन नंबर की लिस्ट चिपका रखे थे ताकि किसी भी यात्री को किसी भी तरीके की असुविधा होने पर सीधे संपर्क किया जा सके | उसी परिपेक्ष में तत्काल टिकट काउंटर के पास व् वाहन स्टैंड के आस पास उनके नंबर और नाम को सार्वजानिक किए जाने पर भी लोगों के द्वारा सराहना करते देखा गया | पत्रकार संघ मिर्जापुर की तरफ से अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने सम्मान पत्र देकर पूर्व मुख्य टिकट निरीक्षक अतेंद्र खरवार का सम्मान किया तो वहीं महामंत्री अश्विनी उपाध्याय ने माल्यार्पण कर उनके द्वारा जनपद में सेवा देने के समय को सराहनीय बताया | कोषाध्यक्ष बबलू रत्ना,व् उपाध्यक्ष दीपचंद ने भी कुशल कार्यकाल की सराहना की साथ ही साथ संगठन सचिव मनीष पांडे ने कहा कि अतेंद्र खरवार व्यवहार कुशल व ईमानदार रेलवे कर्मचारी हैं जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है |
मिर्ज़ापुर पत्रकार संघ के द्वारा सम्मानित किये गए पूर्व CIT- MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5