मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्छक कलानिधि नैथानी ने कई थाना प्रभारी व उपनिरीक्छक के कार्य छेत्रो में किया बदलाव कार्य के प्रति मुस्तेदी व पारदर्षिता के उद्देश्य से ये फेरबदल किया गया बताया गया है |जो निम्नलिखित है —
भुवनेश्वर पाण्डेय पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल
अजय कुमार सिंह थाना विंध्याचल से प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह
राकेश बहादुर सिंह थाना चील्ह से अपराध शाखा विवेचना विंग
राकेश कुमार वर्मा थाना मड़िहान से पु0 चौ0 राजगढ़ ,मड़िहान
सूबेदार यादव राजगढ़ मड़िहान से खैरा ,कछवां
धनन्जय पाण्डेय खैरा कछवां से संतनगर ,लालगंज
रामनगीना यादव संतनगर ,लालगंज से गुरसंडी ,को0देहात