समाचारमिर्ज़ापुर पुलिस की डायरी --6/11/16

मिर्ज़ापुर पुलिस की डायरी –6/11/16

अवैध शराब बरामद –
थाना लालगंज पुलिस द्वारा जयका कला से अभियुक्त 1.बृजलाल पुत्र बुद्धिराम निवासी पतारकला थाना लालगंज मीरजापुर के पास से 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया 2.धर्मराज पुत्र कंचन निवासी खजुरी कालोनी थाना लालगंज मीरजापुर के पास से 20 लीटर अवैध शराब के साथ एसबीएल के पास से । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना हलिया पुलिस द्वारा भैसोड भल्लभ पहाडी से अभियुक्त 1.शैलेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह नि0 अर्जुनपुर थाना हनुमना जनपद रीवा म0प्र0 2.दीपक तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी नि0 ढाबा तिवारीयान थाना हनुमना जनपद रीवा म0प्र0 3.अनिल कुमार तिवारी पुत्र राम शुभग तिवारी नि0 उपरोक्त के पास से एक मारुति वैन नं0 यू0पी0 32 सीजी-6781 मे 85 शीशी म0प्र0 निर्मित देशी शराब लादकर ले आते समय गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा गया।
3-चोरी की 06 मोटर साइकिल संग 03 गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में को थानाध्यक्ष जिगना बिसहडा बार्डर पर मय फोर्स के वाहन चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की 03 व्यक्ति 03 मोटर साइकिल लेकर इलाहाबाद की तरफ बेचने जाने वाले है इस पर तत्परता दिखाते हुए चेकिंग करने लगे तो 03 व्यक्ति अलग-अलग मोटर साइकिल से आते दिखाइ दिये पास आने पर सतर्कता से रोका गया तो भागना चाहे पर लडखडा गये इस पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नाम पता पुछा गया तो उन्होने अपना नाम संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व मेवालाल नि0 कोलाहो थाना विन्ध्याचल मीरजापुर 2. गुड्डू लाल बिन्द पुत्र छम्मन बिन्द नि0 सेमरी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर 3.अजय कुमार पुत्र भुल्लर नि0 विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर तथा मोटर साइकिल को चोरी की होना बताया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से तथा निशानदेही पर 06 अदद मोटर सायकिल 1. होन्डा साइन (यूपी 70 एम 3210) 2. हीरो होन्डा पैशन प्रो (यूपी 63 जे 3365) 3.हीरो होन्डा स्पैन्डर (यूपी 63 3941) 4. सीडी डिलक्स इंजन नं0-(07एम22ई29520) 5. हीरे होन्डा पैशन प्रो (यूपी 63 एपी 5217) 6.बजाज डिस्कवर (यूपी 70 बीडी 5783) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 301/16 धारा 41, 411, 413, 414 भादवि पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।
4-अपराधों को करने के अभ्यस्त 04 व्यक्तियों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी-
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के थाना को0शहर में विभिन्न प्रकार के अपराधों को करने के अभ्यस्त 04 अपराधियों के विरूद्ध 110जी द0प्र0सं0 मिनी गुण्डा के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी जिन अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी उनके नाम हैं-1. विजय श्याम उर्फ पप्पू पुत्र स्व रामचन्दर नि0 कसेरवा तहसील रोड थाना को0 शहर मीरजापुर 2.अभय नाथ पुत्र स्व नन्द कुमार नि0 उपरोक्त 3. बाब अग्रहरि पुत्र मुसई अग्रहरि नि0 त्रिमुहानी थाना को0 शहर 4. दीपू अग्रहरि पुत्र मुसई अग्रहरि नि0 उपरोक्त ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं