समाचारमिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यक्रम

मिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यक्रम

सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर दिनाक 28.12.2016
1.पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे दि0-27.12.2016 को समय 10 बजे से 15 बजे तक जनपद मीरजापुर के अवैध डग्गामार, तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी साथ हि यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद मे बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये। इस दौरान प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सहित प्रत्येक थाने का अधिकांश पुलिस बल रोड पर था। चेकिंग के दौरान कुल *136 वाहनों का चालान व 22 वाहन से 9600/ रू0 सम्मन शुल्क* वसूल किया गया।
2. *थाना हलिया* में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 27.12.16 समय 22.30 बजे श्री के0के0 सिंह प्रभारी निरीक्षक हलिया मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्गण 1.टमाटर पुत्र इशहाक नि0 पडरिया थाना हलिया 2.छोटेलाल कोल पुत्र चौबे कोल नि0 मगरदहा थाना हलिया 3.जयशकर पुत्र शिवशंकर चौरसिया 4.तिलक राज पुत्र रामअनुज 5.दयाशंकर पुत्र पन्नालाल निवासीगण गडबडा थाना हलिया 6.बहादुर पुत्र सूरज 7.उमाशंकर पुत्र रामअवध निवासीगण मतवार थाना हलिया 8.श्याम पुत्र गोपी 9.जगदीश पुत्र हीरालाल निवासीगण उमरिया थाना हलिया 10.मणिलाल पटेल पुत्र राजमणी निवासी मनीगढा थाना हलिया मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 482 से,491/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।
3. *थाना जिगना* में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 27.12.16 समय 21.35 बजे श्री नन्हे राम सरोज प्रभारी निरीक्षक जिगना मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तण 1.जनार्दन पाण्डेय पुत्र अरुण कुमार पाण्डेय नि0 दुगौली थाना जिगना 2.शिवम पाण्डेय पुत्र दीलीप कुमार पाण्डेय नि0 उपरोक्त 3.समुन्दर बिन्द पुत्र दिवान बिन्द नि0 मुराजपुर थाना जिगना मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 452 से 454/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।
4. *थाना मडिहान * में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 27.12.16 समय 19.30 बजे श्री उदयप्रताप सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक मडिहान मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तण 1.कमलेश यादव पुत्र चन्द्रबली उर्फ कतली नि0 मगरमुड थाना मडिहान 2.विजय पुत्र झल्लू नि0 मटिहानी थाना मडिहान 3.महेश कुमार पुत्र अमरनाथ नि0 उपरोक्त 4.अभिषेक सोनी पुत्र अनिल सोनी नि0 बघौडा थाना मडिहान 5. राजबीर सिंह पुत्र सत्यनाराय़ण नि0 कलवारी माफी थाना मडिहान मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 622 से 626/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।
5. *थाना अहरौरा* में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 27.12.16 समय 19.10 बजे श्री रामाकान्त यादव थानाध्यक्ष अहरौरा मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तण 1.विमल पटेल पुत्र स्व0 राम नि0 अतरौली कला थाना अहरौरा 2.मुलायम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 मझवा थाना अहरौरा मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 457,458/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।
6- *जुआ खेलते 03 अभियुक्त गिरफ्तार*-
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में हे0का0प्रो0 जमुना प्रसाद थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दिनांक 27.12.2016 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों शम्भू पुत्र कन्हैया नि0 इब्राहीमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर आदि 03 नफर को सार्वजनिक स्थान इब्राहिमपुर पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 500 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
7. *थाना अहरौरा* मे 02 व्यक्ति के विरूद्ध 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही-
दिनांक 27.12.16 समय 19.10 बजे श्री रामाकान्त यादव थानाध्यक्ष अहरौरा मीरजापुर मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्त 1.जुमराती पुत्र स्व0 काशिम नि0 बसादी पहाडी थाना अहरौरा 2.मनोज पुत्र शंकर हरिजन नि0 पट्टीकला थाना अहरौरा मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 575,576/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर रिपोट चलानी प्रेषित की गयी ।
8. *थाना को0शहर* मे 01 व्यक्ति के विरूद्ध 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही-
दिनांक 27.12.16 समय 19.30 बजे श्री संजय कुमार राय प्रभारी निरीक्षक को0शहर मीरजापुर मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्त 1.रोशन मिश्रा पुत्र गोपीनाथ मिश्रा नि0 विजयपुर कोठी थाना को0 शहर मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 679/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर रिपोट चलानी प्रेषित की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं