समाचारमिर्ज़ापुर पुलिस ने कहा पकड़ा अवैध गाड़ी , गांजा, गुंडा, माफिया ,सरगना...

मिर्ज़ापुर पुलिस ने कहा पकड़ा अवैध गाड़ी , गांजा, गुंडा, माफिया ,सरगना व और कुछ

.पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे दि0-21.11.2016 को समय 10 बजे से 15बजे तक जनपद मीरजापुर के अवैध डग्गामार, तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी साथ हि यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद मे बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये। इस दौरान प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सहित प्रत्येक थाने का अधिकांश पुलिस बल रोड पर था। चेकिंग के दौरान कुल *169 वाहनों का चालान व 77 वाहन से 42250/ रू0 सम्मन शुल्क* वसूल किया गया।

2. *अवैध शराब बरामद (30ली0)*

*थाना को0देहात* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 21.11.2016 को समय 17.00बजे उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह मय हमराही फोर्स गश्त मे मामूर थे कि समोगरा के पास अभियुक्त मनोज सोनकर पुत्र निरहु सोनकर नि0 डिंगुरपट्टी थाना को0 देहात मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं01129/16 धारा 60 आबकारी अधि0पंजीकृत किया गया।

*थाना मडिहान* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 21.11.2016 को समय 16.10 बजे हे0का0 प्रो0 नन्द लाल मय हमराही फोर्स गश्त मे मामूर थे कि ग्राम कुण्डी के पास से अभियुक्त रामवृक्ष पुत्र रामदेव नि0 राजगढ थाना मडिहान मीरजापुर 10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0576/16 धारा 60 आबकारी अधि0पंजीकृत किया गया।

*थाना जमालपुर * क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 21.11.2016 को समय 09.30 बजे उ0नि0 राकेश कुमार सिंह मय हमराही फोर्स गश्त मे मामूर थे कि ग्राम बहुआर के पास अभियुक्त भगवान दास पुत्र स्व0 जयमंगल नि0घरवाह थाना जमालपुर मीरजापुर10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0995/16 धारा60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

3 *05किग्रा 10ग्राम गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में दिनांक 21.11.2016 को थाना पडरी पुलिस ने 01नाजायज गांजा तस्कर को ग्राम पूतरिहा थाना क्षेत्र पडरी से गिरफ्तार करते हुए, उसके पास से 01 कि0ग्रा0 कि0ग्रा0नाजायज गांजा बरामद किया ।

थानाप्रभारी मय हमराही फोर्स के गस्त व वांछित अपराधी की तलाश करते हुये,ग्राम पूतरिहा में मौजूद थे, जिगना के अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में आपस में बात कर रहे थे, कि थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति दुसरी तरफ से तेज रफ्तार से आते दिखायी दिया, संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया, तो पुलिस वालों को देखकर भागना चाहे कि लड़खड़ा गया और पुलिस बल ने घेरकर 16.20 बजे शाम पुतरिहा के पास से एक व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उनके हाथ में एक थैला बरामद हुआ जिसमें गांजा था ।तौला गया तो 01 कि0ग्रा0 हुआ ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पडरी मीरजापुर में मु0अ0सं0421/16 धारा 8/20 NDPS ACTपंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

नाम-पता अभियुक्त-

1.भीम पुत्र बमभोले नि0 पुतरिहा थाना पडरी मीरजापुर

बरामदगी (01कि0 ग्रा0 नजायज गांजा)

गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रभारी निरीक्षक थाना पडरी मय हमराही फोर्स

*थानाअदलहाट* पुलिस ने एक नाजायज गांजा तस्कर को ग्राम रूपौधा थाना क्षेत्र अदलहातट से गिरफ्तार करते हुए, उसके पास से 1.5 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया ।

थानाप्रभारी मय हमराही फोर्स के गस्त व वांछित अपराधी की तलाश करते हुये,ग्राम रुपौधा के पास मौजूद थे,अदलहाट के अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में आपस में बात कर रहे थे, कि थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति दुसरी तरफ से तेज रफ्तार से आते दिखायी दिया, संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया, तो पुलिस वालों को देखकर भागना चाहा कि लड़खड़ा गया और पुलिस बल ने घेरकर 14.10 बजे ग्राम रुपौधा के पास से एक व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके हाथ में एक थैला बरामद हुआ जिसमें गांजा था ।तौला गया तो 1.5 कि0ग्रा0 हुआ ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट मीरजापुर में मु0अ0सं0 565/16 धारा 8/20 NDPS ACTपंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

नाम-पता अभियुक्त-

विजय कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 हीरालाल जयसवाल नि0 रुपौधा थाना अदलहाट मीरजापुर

बरामदगी (1.5कि0 ग्रा0 नजायज गांजा)

गिरफ्तार करने वाली टीम- थाना प्रभारी अदलहाट मय हमराही फोर्स

*थाना जिगना* पुलिस ने एक नाजायज गांजा तस्कर को थाना क्षेत्र जिगना से गिरफ्तार करते हुए, उसके पास से 2.510 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया ।

थानाप्रभारी मय हमराही फोर्स के गस्त व वांछित अपराधी की तलाश करते हुये,ग्राम चडेरु चौकठा पर मौजूद थे,जिगना के अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में आपस में बात कर रहे थे, कि थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति दुसरी तरफ से तेज रफ्तार से आते दिखायी दिया, संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया, तो पुलिस वालों को देखकर भागना चाहा कि लड़खड़ा गया और पुलिस बल ने घेरकर 14.30 बजे ग्राम चडेरु चौकठा के पास से एक व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके हाथ में एक थैला बरामद हुआ जिसमें गांजा था ।तौला गया तो 2.510 कि0ग्रा0 हुआ ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जिगना मीरजापुर में मु0अ0सं0 357/16 धारा 8/20 NDPS ACTपंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

नाम-पता अभियुक्त-

1. रामबाबू केसरवानी पुत्र उर्फ पण्डित पुत्र मेवालाल केसरवानी नि0 चडेरु चौकठा थाना जिगना मीरजापुर

बरामदगी (2.510कि0 ग्रा0 नजायज गांजा)

गिरफ्तार करने वाली टीम- थाना प्रभारी जिगना मय हमराही फोर्स मीरजापुर

4- *जुआ खेलते 03 अभियुक्त गिरफ्तार*-

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में दिनांक 21.09.2016 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस ने ग्राम बसारी से 03 अभियुक्तो 1. रोशन गौड पुत्र बद्री प्रसाद नि0 बसारी थाना अहरौरा मीरजापुर 2. दीपचन्द्र पटेल पुत्र छोटे लाल नि0 बसारी थाना अहरौरा मीरजापुर 3.सलामुद्दीन पुत्र मो0 जहूर नि0 उपरोक्त थाना अहरौरा मीरजापुर को सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 1290 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

5.*थाना जिगना* में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

दिनांक 21.11.16 समय 20.30 बजे यादवेन्द्र पाण्डेय थानाध्यक्ष जिगना मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.राम कैलाश पुत्र माताहरख नि0 बघेडा थाना जिगना जनपद मीरजापुर 2.सुनील कुमार पुत्र शिवशंकर नि0 बघेडा अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0357,358/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

6.*थाना जमालपुर* में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

दिनांक 21.11.16 समय 12.30 बजे महेन्द्र प्रसाद यादव थानाध्यक्ष जमालपुर मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.छोटू बियार पुत्र मिल्लू बियार नि0 केशवपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर 2.बनवारी पुत्र होरी बिन्द नि0 बसंतपुर थाना जमालपुर मीरजापुर 3.संतोष पुत्र सहंगु नि0बसंतपुर थाना जमालपुर मीरजापुर 4.बनारसी पाल पुत्र लक्ष्मण पाल नि0 गोरखी थाना जमालपुर मीरजापुर 5.मनोज उर्फ सरोज पाल पुत्र अलगु पाल नि0 गोरखी थाना जमालपुर मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं996,997,998,999,1000/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

7.*थाना अदलहाट में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

दिनांक 21.11.16 समय 1730 बजे पंकज यादव प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.मठल्लू उर्फ इलियास पुत्र कल्लू खान नि0 भुईली थाना अदलहाट मीरजापुर 2.मोन खान उर्फ सिराज खान पुत्र मठल्लू उर्फ इलियास नि0 भुईलीखास थाना अदलहाट मीरजापुर 3. रामसरन पुत्र श्यामदेव पटेल नि0 भुईलीखास थाना अदलहाट मीरजापुर 4.जलील पुत्र रज्जाक नि0 भईलीखास थाना अदलहाट मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0566,567,568,569/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

8.*थाना हलिया में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

दिनांक 21.11.16 समय 21.20 बजे वैभव सिंह थानाध्यक्ष हलिया मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.महेन्द्र पुत्र नन्हकू नि0कस्बा हलिया थाना हलिया मीरजापुर2.सेराज अहमद पुत्र बरतुल्ला नि0 कस्बा हलिया थाना हलिया मीरजापुर 3. बिन्दू खटिक पुत्र लल्लन नि0 कस्बा हलिया थाना हलिया मीरजापुर 4.लवकुश पुत्र राजकुमार नि0 कस्बा हलिया थाना हलिया मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 458,459,460,461/16धारा110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं