समाचारमिर्ज़ापुर में खुल्म खुल्ला ट्रको पर ओवरलोडिंग का हो रहा खेल -परिवहन...

मिर्ज़ापुर में खुल्म खुल्ला ट्रको पर ओवरलोडिंग का हो रहा खेल -परिवहन अधिकारी मस्त

एटा में १५ स्कूली छात्रों की मौत ,उसके पहले भदोही जिला में स्कूली वैन की ट्रैन की टक्कर में दर्जनों छात्रों की मौत की घटना ने सभी को जक्झोर के रख दिया था | इन सभी घटनाओ के पीछे अवैध रूप से गाडियो का संचालन किया जाना पाया गया था एटा की घटना के बाद मिर्ज़ापुर का संभागीय कार्यालय भी मजबूरी में सक्रीय हुआ लगता है ,क्योकि जनपद में ही नहीं पुरे मंडल में सेकड़ो की संख्या में स्कूलों में अवैध बसों का सञ्चालन किया जा रहा है | लेकिन महज कोरम पूरा करने के उद्देश्य से पुरे मंडल में मिलकर नाममात्र गाडियो पर कारवाही करी गयी |और अचरज करने की बात तो तब है जब संभागीय कार्यालय से महज १ किलोमीटर की दूरी पर कमिश्नरी कार्यालय है उसके सामने ही नहीं उसके बगल में भी FCI गोदाम से जम कर ट्रको में ओवरलोडिंग की जा रही है| सेमेंट बालू गिटी जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है वो भी विभाग के सामने उसके नाक के निचे नहीं नाक पर और पूरा सम्बंधित महकमा शांत व चुप पड़ा है जैसे महकमे को कुछ दिखाई ही न दे रहा हो |
अगर आपको यकीन न हो तो वीडियो जरूर देखिये गा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं