*
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्या जनपद मिर्जापुर में एक अलग से हेल्पलाइन नंबर चलाया जा रहा है। जनपद के सभी थाना चौकी एवं विभिन्न कार्यालयों शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों को विभागीय समस्याएं जैसे आकिक/ पेंशन /आवास/ भत्तों के भुगतान आदि के त्वरित निराकरण के निम्मित एक हेल्पलाइन नंबर *9454404021* संचालित कराया जा रहा है। जो कमांड एसपी रेजीडेंस पर स्थित है । यह हेल्पलाइन नंबर (94 54404021) 24×7 सक्रिय रहेगा ।जिस पर पुलिसकर्मी किसी भी समय कॉल करके अपनी समस्या अंकित करा सकते हैं। इस नंबर को प्राप्त होने वाली पुलिस कर्मियों की विभागीय समस्याओं का संकलन एवं उसके त्वरित निस्तारण की करवाई कराई जाएगी
मिर्ज़ापुर में चलने लगी पुलिसकर्मियों के लिए हेल्प लाइन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5