आज दिनाँक 05.11.2016 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर उप निदेशक अमरेश बहादुर पाल नें प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के विभिन्न स्थलों को जोड़ने वाले स्थलों से जोड़ने वाले विभिन्न श्रेणी मार्ग(राष्ट्रीय राजमार्ग/राजमार्ग/अन्य जिला मार्ग) जैसे नरायनपुर-भैसोड़ पहाड़ (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7) मीरजापुर-इलाहाबाद (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-76) चील्ह-गोपीगंज(राज्यमार्ग), चील्ह-औराई (राज्यमार्ग) तथा मीरजापुर -रावर्टªसगंज (राज्यमार्ग) की दशा अत्यन्त खराब है। बड़े-बड़े गडढ़े होने के कारण आये दिन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। फल स्वरूप जनमानस उदृेलित हो रहा है जिससें आक्रोशित नागरिक आये दिन धरना प्रदर्शन कर रहे है। अवगत कराते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने पूर्व में ही जमुई-अहरौरा सड़क के लिए 44 करोड़ तथा चील्ह-गोपीगंज के लिए 16 करोड़ केन्द्रीय सड़क निधि से स्वीकृति कर रखा है। अतः आपके संज्ञान में लाकर निम्न बिन्दुओं पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निदेशित किया गया है। केन्द्रीय सड़क निधि से प्राप्त धन से जमुई-अहरौरा तथा चील्ह-गोपीगंज की सड़को में कार्य तत्काल प्रारम्भ नही हो चुका है। आपसें इन सड़कों में कार्यारम्भ की तिथि जुलाई 2016 थी। अभी तक कार्य प्रारम्भ न करने के लिए उत्तरदायी अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही करने की भी अपेक्षा की गई है। जनपद में अन्य राज्य मार्गो जैसे मीरजापुर-रावट्र्रसगंज तथा चील्ह-औराई की तत्काल मरम्मत कराने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लो0नि0वि मीरजापुर के अधिशासी अभियन्ता द्वारा कार्यो में रूचि नही लेने की तथा मुख्यालय से बाहर रहने की लगातार शिकायत जनमानस से प्राप्त हो रही है। यह भी शिकायते प्राप्त हुई है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 में इनके खण्ड द्वारा कराये गये कार्य अधोमानक थें। अतः इन कार्यो की गुणवत्ता की स्वतन्त्र एजेन्सी से जाँच कराया जाना आवश्यक है जिससें केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये धन का दुरूपयोग न हो सकें। संदर्भित कार्यो की गुणवत्ता जाँच सुनिश्चित करते हुए तत्काल प्रभाव से इनका स्थानान्तरण करते हुए किसी अन्य योग्य अधिकारी की इनके स्थान पर नियुक्ति करते हुए उपरोक्त संदर्भित राष्ट्रीय राजमार्गो की मरम्मत सुनिश्चित कराने की कार्यवाही करने हेतु प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ से की है।
मिर्ज़ापुर में अबकी सड़क बनेगा चुनावी मुदा, जनता त्रस्त -अनुप्रिया ने दिखाया गंभीरता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5