समाचारमिलावटी खोआ/दूध/खाद्य पदार्थो की चेकिंग कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मिलावटी खोआ/दूध/खाद्य पदार्थो की चेकिंग कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चुनार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ किया गया निरीक्षण

बिना लाइसेन्स के खाद्य कारोबार करने पर दुकानो को किया गया शील, एक कुन्तल खोवा कराया गया नष्ट

खोआ, छेना व दूध का सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच हेतु भेजा गया लैब

मीरजापुर 11 मई 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा जनपद में मिलावटी खोआ दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थो के बिेक्री की शिकायत पर जनपद के सभी उपजिलाधिकायिो को अपने-अपने क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के साथ अभियान चलाकर चेकिंग के निर्देश दिये गये। तद्क्रम में उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय पुलिब बल के साथ के द्वारा ग्राम विसौराकलां, पोस्ट शेरवा थाना जमालपुर, मीरजापुर में खोआ व छेना बनाते हुए चार व्यक्तियों क्रमशः विनोद कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व० काशीनाथ त्रिपाठी व गीरिश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र स्व० बटुक प्रसाद त्रिपाठी व दिग्ग्वजय सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह एवं श्याम सुन्दर गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता के दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इनके पास मौके पर रखे गये खोवा आदि खाद्य पदार्थो को पकड़ा गया तथा उनसे लाइसेन्स की मांग की गयी, किन्तु उनके द्वारा लाइसेन्स दिखाने में असमर्थता व्यक्त की गयी, उपरोक्त पकड़े गये व्यक्तियो के द्वारा बताया गया कि लाइसेन्स अभी नहीं बना है। इस प्रकार बिना लाइसेन्स निर्गत कराये ही अवैध ढंग से खोआ व छेना बनाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उक्त व्यक्तियों के खोआ छेना व दूध का सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच हेतु लैब में भेजा गया है। बिना लाइसेन्स के खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर उनके दुकानो को तब तक के शील कर दिया गया है जब तक कि वे अपना-अपना लाइसेन्स प्राप्त नहीं कर लेते, साथ ही बिना लाइसेन्स के खाद्य करोबार करने के क्रम में अभियोजन की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर प्राप्त लगभग एक कुन्तल खोआ नष्ट करा दिया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं