समाचारमिशन शक्ति अभ्यिान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा महिला...

मिशन शक्ति अभ्यिान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा महिला हेल्प डेस्क का किया गया लोकार्पण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-

मीरजापुर, 23 अक्टूबर, 2020- प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के 1535 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इसी क्रम मीरजापुर के थाना कोतवाली शहर में महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक मझंवा सुचिस्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला, आई0जी0 श्रीपीयूश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, जिला अध्यक्षत भा0ज0पा ब्रजभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के दृष्टिगत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हैल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देते हुये विभिन्न प्रकार की सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है जो पूर्णतयः मित्र पुलिस अी अवधारणा पर आधारित है। कार्यक्रम के जनपद के गणमान्य व्यक्ति, महिलायें एवं बालिकाये, एवं महिला जन प्रतिनिधि उपस्थित रही। इस अवसर पर महिला सुरक्षा एवं नारी सम्मान एवं उनपके स्वालम्बन तथा अधिकारों व कानून के प्रति जागरूक कर विभिन्न महिला हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बताया गया कि किसी भी असहज स्थिति में बालिकायें, व महिलायें अपने पास शासन द्वारा जारी किये गये महिला हेल्प नम्बर- 112, 181, 1076, 1090, 108 व 102, तथा 198 के बारे में जानकारी दी गयी तथा कहा गया इन नम्बरों को अपअने पास अवश्य रखें। इस असवर बताया गया कि महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष कर्मियों के द्वारा थानें में आने वाले हर आगन्तुक/शिकायत कर्ता/ पीडित महिलाओं को सव्रप्रथम रिसेप्शन पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा अटेंड किया जोयगा, शिकायत कर्ता का विवरण कम्प्यूटर में फीड किया जायेगा, शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्र का स्केन कर कम्प्यूटर फोल्डर में फीड किया जायेगा, जिसका एक टोकन नम्बर होगा जो कि शिकायतकर्ता व जाॅंच अधिकारी को दिया जायेगा। रिकार्ड के रूप सुरक्ष्तिा रखा जायेगा तथा इस पर सील मोहर भी लगायी जायेगी। शिकायत कर्ता को उसके प्रार्थना पत्र का प्राप्ति की रशीद दी जायेगी जिस पर टोकन नम्बर लिखा होगा। टोकन पर्ची में समस्त जानकारी दर्ज की जायेगी। रिसेप्शन द्वारा थाना प्रभारी व वीट प्रभारी को शिकायतकर्ती के बारे में अवगत कराया जायेगा। उक्त हेल्प डेस्क पर 24 घंटे श्ज्ञिफ!टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जोयगी। यह भी बताया गया कि आपतकालीन स्थिति में सहायता के लिये मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090, महिीला हेल्प लाइन 181, पुलिस आपतकालीन हेल्प लाइन 112, आपात कालीन एम्बूलेन्स सेवा 108, गर्भवती मकहिलाओं के लिये एम्बुलेन्स सेवा 102, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं