समाचारमीरजापुर,एसएन पब्लिक स्कूल के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित

मीरजापुर,एसएन पब्लिक स्कूल के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित

स्कूल प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मीरजापुर नगर के मध्य स्थित सर्वोच्च प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस० एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए उनका बहुमुखी विकास करता है। यहाँ दूर-दूर से बच्चे आकर योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में शिक्षा अर्जित करते हैं। आज विद्यालय के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिन बच्चों ने विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रचा, उन बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ० राजेश सिंह एवं डॉयरेक्टर महोदया संध्या सिंह और हर्षित सिंह के करकमलों द्वारा विभिन्न छात्र/छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया पुरस्कार वितरण में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों को पुरस्कार रैंक होल्डर, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार, सक्रिय -विद्यार्थी पुरस्कार, अंग्रेजी प्रवीणता, विज्ञान मान्यवर, चित्रकला, सर्वोच्च लिखावट, गणित मान्यवर, तथा पुर्ण उपस्थिति पुरस्कार से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया गया। कर्यक्रम अन्त में विद्यलाय के प्रधानाचार्या संघ्या सिह, बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि आग में तप कर ही सोना कुंदन बनता है। यदि छात्र स्वयं साधना की इस आग में नही तपेगें, तो कुंदन के समान बनकर कैसे निखरेंगे। विद्यार्थी देश एवं समाज की सबसे महत्वपूर्ण एवं

मूल्यवान धरोहर होते हैं। विद्यालय में अभिभावकगण तथा शिक्षकों में – प्रकृति बरनवाल, अरशिया , उरूज, जैनब , रेनू , पूजा, आजम हसन अंसारी , सना खान , अंशु श्रीवास्तव , श्रद्धा पाण्डे , चित्रेश , स्वराज , रफीक , साहिल ,सकिना , सचिन मिश्रा , धिरज , मोहित , ओझा , कृष्णा , आनंद , आदि उपस्थित रहें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं