समाचारमीरजापुर। जिले में हो रही गोलीयो की बौछार युवक की मौत

मीरजापुर। जिले में हो रही गोलीयो की बौछार युवक की मौत

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बैसुखिया गांव का मामल देहात कोतवाली क्षेत्र के बैसुखिया गांव में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे अबूझ हाल में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। गोली की आवाज सुन परिजन घर के बाहर आए तो वह पेड़ के पास पड़ा था। आनन फानन में उसे मण्डलीय अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । क्षेत्र निवासी रामसनेही दुबे को तीन पुत्र हैं। दो बड़े पुत्र दिल्ली में रहते है। सबसे छोटा पुत्र शुभम दुबे बुधवार की रात साढ़े आठ बजे शुभम घर के बाहर अमरूद के पेड़ के पास खड़ा था। इस दौरान गोली चलने की आवाज आई। घर वाले गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर दौड़े तो देखा अमरूद के पेड़ के पास शुभम गिरा पड़ा है । आनन-फानन में पिता रामसनेही दुबे ने देहात कोतवाल अभय कुमार सिंह को फोन पर गोली लगने की सूचना दी और घर की गाड़ी से उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाए। जहां डक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शुभम दुबे के बाएं सीने पर एक गोली लगी है । पिता रामसनेही दुबे का कहना है कि गोली चलने की आवाज उन्होंने सुना है । गोली किसने मारी, कैसे लगी है अभी जानकारी नहीं हो सकी है। उन्होंने लिखित तहरीर कोतवाली में दी। देहात कोतवाली अभय सिंह का कहना है कि पिता ने फोन कर सूचना दी कि उनके पुत्र ने गोली मार ली है। मौके पर जाकर छानबीन की गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन की जाएगी कि उसको गोली कैसे लगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं