समाचारमीरजापुर एन0आई0सी0 में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करते हुये जनपद के लघु...

मीरजापुर एन0आई0सी0 में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करते हुये जनपद के लघु एवं मध्यम उद्यमियो को किया गया ऋण वितरण



लखनऊ से वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 016 हजार करोड़ का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की 02.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शुभारम्भ

मीरजापुर 30 जून 2022- लखनऊ से वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 016 हजार करोड़ का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की 02.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। 100 दिन के कार्य योजना के अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा रोजगार संगम का आयोजन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी0) मीरजापुर में सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने 05 जनपदों के सी0एफ0सी0 केन्द्रों का लोकार्पण किया।
जनपद मीरजापुर के एन0आई0सी0 में उद्योग विभाग के लाभार्थी शिव शंकर को ओ0डी0ओ0पी0 ख्योजान्तर्गत रू0 50.00 लाख, मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजना के अन्तर्गत शाकिब नवाज को रू0 10.00 लाख तथा रामसमुझ को प्रधानमंत्री रोजागार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत रू0 10 लाख का ऋण वितरण किया गया एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजागार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत रू0 15 लाख का काम वितरण किया गया व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजनान्तर्गत गोविन्द को एक लाख का ऋण वितरण किया गया जिला विज्ञान सूचना केन्द्र, मीरजापुर के मुख्य अतिथि के रूप में शिव प्रताप शुक्ल अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी विभागों में कई रोजगारपरक योजनायें चल रही है। जिसका लाभ अधिक से अधिक उठायें। सभागार में उपायुक्त उद्योग बी0के0चैधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यान चन्द्र तथा समस्त लाभार्थी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं