समाचारमीरजापुर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की हुई स्थापना, 24 घंटे रहेगा सक्रिय

मीरजापुर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की हुई स्थापना, 24 घंटे रहेगा सक्रिय

शिफ्ट वार कार्मिकों की रहेगी ड्यूटी**

मीरजापुर 09 मई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने एक आदेश के तहत जनपद मे स्थापित इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर मे जनपद मीरजापुर मुख्यालय स्थित आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के कक्ष में स्थित ई0ओ0सी0 कलेक्ट्रेट, मीरजापुर (ई0डी0एम0 कार्यालय के बगल मे) में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाती है, जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घण्टे कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-05442-256357 होगा। कन्ट्रोल रूम मे प्रभारी कन्ट्रोल रूम एवं कर्मचारियों की तैनाती यथा श्री अखिलेश पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, प्रातः 06ः00 बजे से सायंकाल 06ः00 बजे तक, प्रदीप श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी तहसील सदर राम्बद्ध कलेक्ट्रेट सांयकाल 06.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम होंगे तथा कंट्रोल रूम लगाए कर्मचारियों में जगदीश कुमार, वरिष्ठ सहायक, सेवायोजन कार्यालय प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक, शुभम कुमार, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सिरसी बांध प्रखण्ड, अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, सतीश कुमार, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय बाण सागर खण्ड 05 रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक कार्यरत रहेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं