समाचारमीरजापुर के साथ नारायनपुर पम्प कैनाल पर अहरौरा कमांड के सुखे...

मीरजापुर के साथ नारायनपुर पम्प कैनाल पर अहरौरा कमांड के सुखे से मुक्ति हेतु

आज CDO अमित कुमार सिंह मीरजापुर, के साथ नारायनपुर पम्प कैनाल पर अहरौरा कमांड के सुखे से मुक्ति हेतु सिचाई विभाग के अधिकारीओं के बैठक हुई l जिसमे सैध्यान्तिक रूप से 120 क्यूसेक के पम्पो से 150 क्यूसेक करने की सहमति बनी l जिसमे 420 क्यूसेक अतिरिक्त पानी नहर में मिलेगा जो पानी अहरौरा कमांड हुसेंनपुर वियर तक वेलहर माइनर के पास पम्प लगाकर पहुचाया जायेगा l इस बैठक में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी भाज़पा जगदीश सिंह पटेल ,हरिशंकर सिंह (ज़िला उपाध्यक्ष भाज़पा एवं किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष ) ,बजरंग वली अध्यक्ष प्रधान संघ नारायनपुर ,हरिदास सिंह किसान उपाध्यक्ष ,अली ज़मिर (ज़िला अध्यक्ष किसान यूनियन),प्रहलाद ,शिधनाथ सिंह किसान यूनियन, दिनेश सिंह ,आलोक श्रीवास्तव थे l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं