आज CDO अमित कुमार सिंह मीरजापुर, के साथ नारायनपुर पम्प कैनाल पर अहरौरा कमांड के सुखे से मुक्ति हेतु सिचाई विभाग के अधिकारीओं के बैठक हुई l जिसमे सैध्यान्तिक रूप से 120 क्यूसेक के पम्पो से 150 क्यूसेक करने की सहमति बनी l जिसमे 420 क्यूसेक अतिरिक्त पानी नहर में मिलेगा जो पानी अहरौरा कमांड हुसेंनपुर वियर तक वेलहर माइनर के पास पम्प लगाकर पहुचाया जायेगा l इस बैठक में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी भाज़पा जगदीश सिंह पटेल ,हरिशंकर सिंह (ज़िला उपाध्यक्ष भाज़पा एवं किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष ) ,बजरंग वली अध्यक्ष प्रधान संघ नारायनपुर ,हरिदास सिंह किसान उपाध्यक्ष ,अली ज़मिर (ज़िला अध्यक्ष किसान यूनियन),प्रहलाद ,शिधनाथ सिंह किसान यूनियन, दिनेश सिंह ,आलोक श्रीवास्तव थे l
मीरजापुर के साथ नारायनपुर पम्प कैनाल पर अहरौरा कमांड के सुखे से मुक्ति हेतु
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5