समाचारमीरजापुर, मुहकुचवा क्षेत्र की खराब सड़क को तुरंत ठीक करने का आदेश

मीरजापुर, मुहकुचवा क्षेत्र की खराब सड़क को तुरंत ठीक करने का आदेश


मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो की अधिकारियो के साथ बैठक कर किया प्रगति समीक्षा
मण्डल के तीनो जिलाधिकारियो से स्वास्थ एवं विकास योजनाओ की रैण्डम चेकिंग व
सत्यापन करने को कहा
परिवहन व आबकारी विभाग को पुलिस संग अभियान चलाकर कार्यवाही करने का दिया निर्देश

मीरजापुर, 13 अगस्त 2021। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज अपने कार्यालय के सभागार मे शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो के प्रगति की जानकारी लेने के लिये मण्डलीय अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक मे विकास कार्यक्रमो के साथ-साथ कर एवं करेकत्तर राजस्व संग्रह तथा राजस्व कार्यो एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापु प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री अभिषेक ंिसह, जिलाधिकारी भदोही आर्य अखौरी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह, एस0पी0 सोनभद्र व भदोही, वन संरक्षक विंध्याचल मण्डल, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र व भदोही, अपर मण्डलायुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास मण्डलायुक् सुरेश चन्द्र मिश्र सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। सरकारी विभागो में विद्युत बिल वसूली प्रतिशत जनपद मीरजापुर में 22.20, भदोही 08.71 प्रतिशत, सोनभद्र में 50.26 प्रतिशत हैं। उक्त मद में जनपद मीरजापुर एवं भदोही को डी0 श्रेणी प्राप्त होगा। झटपट पोर्टल पर तकनीकी सम्भाव्यता एवं प्राकलन हेतु मीरजापुर में 74, भदोही में 03 एवं सोनभद्र में 66 प्रकरण लम्बित हैं। नयी सड़को के निर्माण के अन्तर्गत मीरजापुर में 88, भदोही 43 एवं सोनभद्र में 106 सड़को का निर्माण कराया जाना हैं। इसमें मीरजापुर में प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 द्वारा 07 सड़क ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा 17 मार्ग, जिला पंचायत द्वारा 16 सड़को के सापेक्ष निर्माण कार्य बहुत धीमा हैं। मण्डलायुक्त ने अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देश दिया कि मीरजापुर, मुहनोचवा क्षेत्र की खराब सड़क को आज शाम ही मरम्त कार्य शुरू हो जाना चाहियें। मीरजापुर में सेतु निगम द्वारा कुल 08 सेतुओ का निर्माण कराया जा रहा हैं। जिसके सापेक्ष केवल एक सेतु का कार्य पूर्ण हुआ हैं। भदोही में लो0नि0वि0 द्वारा 13 सेतु का निर्माण कराया जा रहा हैं। जिसमें प्रगति लगभग 57 प्रतिशत हैं। जनपद सोनभद्र में प्रान्तीय खण्ड द्वारा 03 सेतुओ का निर्माण कराया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मण्डल की प्रगति 98.76 प्रतिशत हैं। संरक्षित गौवंश का प्रतिशत जनपद सोनभद्र में मात्र 89.15, भदांेही में 91.12 प्रतिशत हैं। पशुओ का टीकाकरण के अन्तर्गत मण्डल की प्रगति 18.08 प्रतिशत है। सोनभद्र में प्रगति सबसे कम 08.66 प्रतिशत हैं। मण्डलायुक्त प्रगति शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ईयर टैंगिंग की प्रगति मीरजापुर में 91.84 प्रतिशत व सोनभद्र में 93.52 प्रतिशत हैं। मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान भदोही में व सोनभद्र में 04 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थें उनके खिलाफ विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये मण्डलायुक्त ने शत प्रतिशत चिकित्सको उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनपद सोनभद्र में उपचारित का प्रतिशत 97.47 हैं जबकि अन्य जनपदो की प्रगति शत प्रतिशत हैं। पुरूष एवं महिला नसबन्दी की अत्यन्त खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त इसे बढ़ाने का निर्देश दिया। हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टरो को क्रियाशीलता का प्रतिशत मीरजापुर में 97.76, भदोही 97.14 एवं सोनभद्र 84.24 प्रतिशत हैं। बायोमेडिकल इक्यूपमेंट मेंटीनेंश हेतु कुल 34 शिकायतो के सापेक्ष 06 प्रकरण शेष हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मण्डल में उपलब्धतता के सापेक्ष व्यय मात्र 55.82 प्रतिशत हैं। जननी सुरक्षा अन्तर्गत प्रसव के उपरान्त भुगतान का प्रतिशत सोनभद्र में मात्र 80.79 प्रतिशत हैं। सोनभद्र में 08 सामुदायिक शौचालय का निर्माण शेष हैं पूर्ण सम्पत्तियो के सापेक्ष जनपद भदोही में 19 सोनभद्र 51 सम्पत्तियो का कायाकल्प कराया जाना शेष हैं। सोनभद्र में जियो टैंग का प्रतिशत अत्यन्त खराब मात्र 96.33 प्रतिशत हैं। 14वाॅ वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष मण्डल में व्यय का प्रतिशत 51.80 है। मण्डलायुक्त ने इसे शत प्रतिशत व्यय करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष में 2021-22 में मीरजापुर में 51.98, भदोही में 3100 एवं सोनभद्र 61.77 आवासो के निर्माण का कार्य शेष है जिसे अक्टूबर 2021 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह गठन की प्रगति मीरजापुर में 128.59, भदोही 40.74 एवं सोनभद्र 40.65 प्रतिशत हैं। भदोही एवं सोनभद्र की प्रगति खराब होने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुये सुधार करने को कहा। मनरेगा योजनान्तर्गत सुजित मानव दिवस के सापेक्ष प्रगति का प्रतिशत मीरजापुर में 104.88, भदोही 86.09 व सोनभद्र 108.74 हैं। प्रधानमंत्री ग्राम योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति सोनभद्र में 99.96 प्रतिशत हैं तो वही मीरजापुर में मात्र 48.68 प्रतिशत हैं जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन में लक्ष्य के सापेक्ष मण्डल के तीनो जनपद में पूर्ति नही होने से मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये पूर्ण करने को कहा। मण्डलायुक्त ने 02 माह से अधिक रिक्त दुकानो की तैनाती तत्काल कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त नें मण्डल के तीनो के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को रैण्डम आधार पर चिकित्सको की उपस्थिति, कृषि सिचाई एवं विकास कार्यो का सत्यापन कर अवगत कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री सामुदायिक विवाह में तीनो जनपदो में 225 विवाह लक्ष्य के सापेक्ष मात्र भदोही में 24 विवाह हुये है मण्डलायुक्त ने इसे शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कन्या सुमंगला योजना मे प्राप्त आवेदन के सापेक्ष अग्रसारित आवेदन का प्रतिशत जनपद मीरजापुर में 84.08 प्रतिशत व सोनभद्र में 76.57 प्रतिशत हैं। पोषण अभियान चिहिन्त बच्चो के सापेक्ष कृत कार्यवाही की प्रगति मण्डल तीनो जनपद में लगभग 76.07 प्रतिशत हैं। मण्डलायुक्त नें समाजिक वानकीकरण के अन्तर्गत रोपित किये गये पौधो के जीवित होने के सम्बन्ध में सत्यापन कराकर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत मीरजापुर की प्रगति 91.20, भदोही 83.07 व सोनभद्र 83.11 प्रतिशत हैं। ई-डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम से सेवाओ-प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद उत्पाद योजना, निवेश पत्र पोर्टल, उद्योग बन्धु पोर्टल को शत प्रतिशत डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम से सेवाओ को प्रतिशत किया जायें। श्रम विभाग के अन्तर्गत बधुआ मजदूरो का प्रकरण मीरजापुर 01, भदोही में 20 प्रकरण उप जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन है जिसे प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब निस्तारित किया जायें। श्रमिक पंजीयन एवं प्रधानमंत्री श्रम मान धन योजना में अधिक से अधिक श्रमिको को आच्छादित किया जायेगा। सहकारी देयो की अल्पकालीन व दीर्घकालीन, एन0पी0ए0 ऋण वसूली को बढ़ाये जाने पर बल दिया।
कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह तथा राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुये स्टाम्प रजिस्टेशन, आबकारी एवं अन्य मदो में प्रगति का निर्देश दिया। नगर विकास के अन्तर्गत अमृत योजना-जलापूर्ति, सीवर पार्क को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने मोटर साइकिल पर ट्रिपलिंग के खिलाफ अभियान चलाकर त्वरित एवं अनिवार्य कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा साथ ही साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा असमाजिक तत्वो पर नियंत्रण किया जायें। मण्डल के तीनो जनपदो के ट्रंासपोर्ट व्यवस्था को जल्द ही कम्प्यूटराइज्ड करने को कहा। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नम्बर प्लेटो की चेकिंग अवैध ट्रको एवं डग्गामार वाहनांे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। आबकारी एवं पुलिस टीम द्वारा कच्ची शराब भट्टियो एवं शराब दुकानो की रैण्डम चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जायें। बैठक में यूनिसेफ के डिविजनल रिर्सोस के संतोष नें नवजात शिशु देखभाल, एच0वी0वाई0सी0, वी0एच0एन0डी0, एच0आई0वी0, सिफलिस, कोविड, सम्भोग अभियान, एनीमिया मुक्त भारत, चाइल्ड प्रोटेक्शन प्रोग्राम एवं न्यूट्रीशन प्रोग्राम के विभिन्न पहलुओ पर प्रकाश डाला। मण्डलायुक्त ने मीरजापुर में बाढ़ के दृष्टिगत पुलिस स्वास्थ विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रा में आप लोग अधिक से अधिक जनता की समस्याओ के दृष्टिगत उनको तत्काल सुविधा प्रदान कराना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं