मिर्जापुर
थाना विंध्याचल क्षेत्र के ग्राम अग्रजा पाण्डेयपुर में दो सगे साढ़ूओं के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। सुभाष मुसहर ने पत्थर से राजीव मुसहर के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन
बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था सामान्य है, तीन टीमें जांच में जुटी हैं।
दिनांकः02.05.2025 को समय करीब-20.00 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अग्रजा पाण्डेयपुर पहाड़ी पर दो सगे साडू 1- सुभाष मुसहर पुत्र पन्रा मुसहर निवासी महुआरी कलां थाना विंध्याचल उम्र करीब-32 वर्ष व 2-राजीव मुसहर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम तुलसी थाना लालंगज जनपद मीरजापुर उम्र करीब-38 वर्ष द्वारा आपस मे लड़ाई-झगड़ा कर लिये। जिसमें सुभाष मुसहर उपरोक्त ने पत्थर उठाकर राजीव मुसहर उपरोक्त के सिर पर मार दिया । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल राजीव उपरोक्त को अस्पताल भिजवाया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त घायल को मृत घोषित कर दिया गया । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । परिवारीजन से तहरीर प्राप्त की जा रही है , उक्त घटना का शीघ्र अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है । थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।