मीरजापुर। मीरजापुर टेबल-टेनिस एसोसिएशन द्वारा जोनल टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर विन्ध्याचल मार्ग मे 7अक्टूबर 2017 किया गया। चैम्पियनशिप का आरंभ उत्तर प्रदेष टेबल-टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय मुंशी ने किया। इस चैम्पियनशिप में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के छः खिलाड़ियों ने जोनल स्टेट चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है जो 23 से 26 नवम्बर को गाजियाबाद मे आयोजित होगी।
क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैं-
1. लक्ष्मी सिंह – कैडेट गर्ल्स
2. अनन्या बरनवाल – कैडेट गर्ल्स
3. कीर्ति माहेष्वरी – सब जूनियर
4. विनीता साहनी- जूनियर गर्ल्स
5. प्रज्ञान बरनवाल- कैडैट बॉयस
6. सक्षम बरनवाल – सब जूनियर
विद्यालय के डायरेक्टर श्री परितोष बजाज एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी कौशिक
ने बच्चों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। बच्चों एव शिक्षकों के बीच
हर्ष की लहर दौड़ गई।
मीरजापुर में पहली बार हुई जोनल टी.टी. चैंपियनषिप -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5