जनपद मीरजापुर सहकारिता विभाग के बी-पैक्स कोटवा पाण्डेय विकास खण्ड पटेहरा में विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के तहत 1500 मै०टन का गोदाम बनकर तैयार है, सूचना है कि गोदाम का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमन्त्री के कर कमलो द्वारा किया जाना है। उक्त गोदाम का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु नेफ्सकाम के प्रतिनिधि आलोक कुमार गौतम, जिला सहकारी बैंक लि० मिर्जापुर, के सभापति, डा० जगदीश सिंह पटेल, समिति अध्यक्ष, ए०डी०सी०ओ० मड़िहान, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, मीरजापुर, डी०डी०एम० नाबार्ड मीरजापुर एवं जिला सहकारी बैंक लि० मिर्जापुर के सचिव/सी०ई०ओ० श्री ए०पी० अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मीरजापुर में सहकारिता विभाग का 1500 मै०टन का गोदाम बनकर तैयार-डॉ जगदीश सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5