1. *थाना चील्ह अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1089 को सूचना मिली कि ग्राम रामपुर में अवैध खनन हो रहा है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर मौके से एक ट्रैक्टर टाली और उसके चालक को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने के हवाले किया गया।*
2. थाना अदलहाट अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1090 को सूचना प्राप्त हुर्इ कि फतेहपुर टोल प्लाजा के पास स्कार्पियों और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि किसी को चोट नही आयी है, मुवावजे को लेकर विवाद हो रहा है, पीआरवी द्वारा दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर, सुलह-समझौता कराया गया।
3. थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1081 को सूचना प्राप्त हुर्इ कि ग्राम हरगढ़ में अवैध खनन हो रहा है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर देखा गया तो दो ट्रैक्टर भठ्ठे में जली राख (राविस) लदा था, उनके पास उसको ले जाने का परमिट भी था, मौके पर कही भी अवैध खनन होने की बात प्रकाश में नही आयी।
4. थाना चील्ह अन्तर्गत पीआरबी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1094 को सूचना प्राप्त हुर्इ कि ग्राम मदन पट्टी में ससुर द्वारा अपनी बहु को मारा पीटा जा रहा है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर, मामले के उचिल निराकरण के लिये मामले को स्थानीय थाने के हवाले किया गया।
5. थाना को0देहात अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1083 को सूचना मिली कि ग्राम अर्जुनपुर में एक व्यक्ति शराब पीकर अपनी पत्नी तथा बच्चो को मार पीट रहा है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर समझा-बुझाकर, सुलह-समझौता कराया गया।
6. थाना चुनार अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1082 को सूचना मिली कि ग्राम जमुहार जमुर्इ चुनार में कुछ लोगो द्वारा घर पर कब्जा करने के लिये घर का ताला तोड़ रहें है, लड़की मना करने गयी तो उसके साथ छेड़खानी कर दियें, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर छेड़खानी करने वालो को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।
8. *थाना चुनार अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 1090 को सूचना मिली कि कैलहट में अवैध खनन हो रहा है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर मौके से एक जे0सी0बी0, एक ट्रैक्टर टाली और उसके चालको को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने के हवाले किया गया।*
9. थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत पीआरवी वाहन संख्या यू0पी0 32 डीजी 1073 को सुचना प्राप्त हुर्इ कि रेहरा चुंगी स्टेशन के पास एक व्यक्ति की चेचक से मृत्यू हो गयी है जिसके अंतिम सस्कार में कुछ लोग टोटका कर रहे है जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोगो द्वारा विरोध किया जा रहा है, तनाव की स्थिति बनी है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर अंतिम संस्कार तक वही रहा गया। शान्ति व्यवस्था बनी रही। उसके बाद पीआरवी वहां से रवाना हो गयी।
मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5