समाचारमीरजापुर, रेलवे स्टेशन कि दक्षिण दिशा की ओर गेट तथा टिकट घर...

मीरजापुर, रेलवे स्टेशन कि दक्षिण दिशा की ओर गेट तथा टिकट घर की सुविधा- मंत्री, अनुप्रिया पटेल

आज दिनंाक 15.07.2017 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन के अतिथि गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में भाग लिया बैठक मंे रेल महा प्रबन्धक एम0सी0 चैहान, मण्डल रेल प्रबन्धक संजय कुमार पंकज की उपस्थिति में केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर जिले के रेलवे स्टेशनो आम जनता की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा मूर्तरूप देने की बात हुई केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर बन रहे स्वचलित सीढी का निरीक्षण किया साथ ही चुनार रेलवे स्टेशन और अहरौरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया वहां के निवासियों ने अहरौरा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर नरायनपुर रेलवे स्टेशन रखने की मांग की बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी दिशा की ओर के यात्रियों को प्लेटफार्म नं0 1 पर आकर लम्बी दूरी तय करके रेलवे लाईन पार करके आते हैं जिससके कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं आवश्यक है कि दक्षिण दिशा की ओर गेट तथा टिकट घर की सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा मीरजापुर रेलवे स्टेशन के लुक को बदल कर यहां के तीर्थ स्थलों, रमणीक स्थलों को दर्शानें की बात कही, मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग पहचान पत्र हेतु पखवाडें में एक दिन कांउटर की व्यवस्था तथा मीरजापुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने पार्किंग के कारण स्टेशन का शौन्दर्य प्रभावित हो रहा है तथा पर्किंग के बाहर बाउन्ड्री वाल न होने के कारण वाहन भी सुरक्षित नही रह पाता इस पार्किंग को स्टेशन के ठीक सामने शास्त्री उद्यान के शेष भाग में स्थानान्तरित किया जाय जिगना स्टेशन के दोनो तरफ लूप लाईन होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं अतः उत्तरी एवं दक्षिणी दोनो तरफ एक एक फुट ओवर ब्रिज गैपुरा एवं अहरौरा रोड स्टेशन पर शौंचालय एवं पेयजल की व्यवस्था समुचित करायी जाय अहरौरा रोड स्टेशन के दक्षिण तरफ ही लगभग पूरी आबादी है रेल लाईन स्टेशन के दक्षिणी तरफ होने के कारण यात्रियों को असुविधा होती है अतः स्टेशन के दक्षिणी तरफ एक फुट ओवर ब्रिज होना अति आवश्यक है अहरौरा रोड स्टेशन और नरायनपुर बाजार के बीच बने बाई पास द्वारा लगभग 3 किमी दूरी होने के कारण रेलवे टैªक पार कर बाजार में आने जाने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं उक्त स्थान पर रन अन्डर ब्रिज/फुट ओवर ब्रिज बनाया जाना अति आवश्यक है चुनार जक्शन व बस स्टैण्ड के बीच रेल ट्रैक होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है फुट ओवर ब्रिज निर्माण होना अति आवश्यक चुनार जक्शन पर रिजर्वेशन काउंटर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किये जाने के साथ साथ चुनार जक्शन पर टेªनों की जानकारी हेतु प्लेटफार्माें पर डिस्प्ले बोर्ड लगाना रेलवे यात्रियों के लिए सुविधा जनक होगा चुनार जक्शन के सुन्दरी करण शौचालय का निर्माण लम्बाई में बढाये गये सभी प्लेट फार्म पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था बैठने के लिए कुर्सियां एवं सेड का निर्माण अविलम्ब कराया जाना अति आवश्यक है तथा गैपुरा स्टेशन के पास निर्माणाधीन अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज बन जाने के कारण स्टेशन के उत्तरी इलाके में बाढ का पानी भर जाता है सैकडो गांव प्रभावित हो रहे हैं उक्त स्थान पर रन ओवर ब्रिज निर्माण अति आवश्यक जिगना पूर्व कोट में बन रहे 16 सी रन अण्डर ब्रिज के दक्षिणी तरफ बन रहे रोड का अचानक मुडना एवं एकाएक चढना भविष्य में दुर्घना का कारण न बने इस लिए उक्त सडक को दक्षिणी दिशा में 50 मीटर बढाने के साथ ही लूसा स्टेशन के पास 19 सी राजगढ चुनार राज्य मार्ग 21 सी राजगढ मधूपुर मार्ग तथा 12 बी सक्तेशगढ पर रन अंडर ब्रिज प्रस्तावित है भौगोलिक स्थिति है कि वहां का जल स्तर मात्र 8 से 10 फिट नीचे है बरसात के दिनों में जल निकासी सम्भव नहीं है तथा राजगढ चुनार प्रदेश राज्य मार्ग भी है चुनार गंगापुल बन जाने के कारण उक्त सडक का सीधा सम्बन्ध वाराणसी तथा सोनभद्र के जनपद से हो जायेगा अतः जल निकासी एवं यातायात हित को ध्यान में रखते हुए रन ओवर ब्रिज आवश्यक है बैठक में रेल महाप्रबन्ध एम0सी0 चैहान, मण्डल रेल प्रबन्धक संजय कुमार पंकज ने जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनोे पर यात्री रेल सुविधाओं को बढाने को लेकर जल्द कार्यवाही का आश्वासन मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को दिया बैठक में मुख्य रूप से रेलवे बार्ड के सदस्य डा0 एस0पी0 पटेल, विजय वर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, रमाशंकर सिंह पटेल, बृजभूषण सिंह, रमाकांत पटेल, आनन्द सिंह पटेल, आदि प्रमुख लोग रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं