समाचारमीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक सम्पन्न

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर मे मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता मे मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आहूत की गयी। बैठक मे वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु अनुमानित बजट के सापेक्ष माह 15 फरवरी 2021 तक प्राप्त वास्तविक आय और व्यय के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट का विवरण बोर्ड के समक्ष अवलोकनार्थ एवं अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया। मीरजापुर विन्ध्याचल विकास क्षेत्रान्तर्गत महोयाजना मे दर्शित भू उपयोग से भिन्न अनुषांगिक क्रियाए/उपयोगो से सम्बन्धित दाखिल तीन मानचित्रो, गेस्ट हाउस भवन, होटल भवन एवं प्राइमरी स्कूल भवन के निस्तारण के सम्बन्ध मे कार्यवृत्त निर्णय हेतु प्रस्ताव पास किया गया। प्राधिकरण सीमा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 68 ग्रामो मे जिन गाटा नम्बरो पर पूर्व मे विन्ध्याचल विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का नाम अंकित है, के स्थान पर मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण का नाम दर्ज कराने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना अभी तक लागू न हो पाने के सम्बन्ध मे विशेषणात्मक विचार विमर्श किया गया । उच्च न्यायालय प्रयागराज मे प्राधिकरण के विभिन्न वादो की प्रभावी पैरवी करने हेतु प्राधिकरण मे अधिवक्ताओ का पैनल बनाये जाने के सम्बन्ध के प्रस्ताव पर मुहर लगी, मीरजापुर विन्ध्याचल विकास क्षेत्र के अन्तर्गत अवस्थित ग्राम सभा की भूमि प्राधिकरण के नाम दर्ज होने एवं इसके निस्तारण के सम्बन्ध प्रस्ताव पास हुआ। विन्ध्याचल पर्वत पर विराजमान मां काली खोह मन्दिर एवं अष्टभुजा मन्दिर के ऊपर पहाड़ पर किसी भी प्रकार के पक्के निर्माण के लिये निषिद्ध जोन (रेड जोन) एवं मन्दिर के नीचे तथा आस पास के क्षेत्र को यलो जोन(पर्यटन से अनुमन्य क्रियाए) किये जाने के सम्बन्ध मे प्रस्ताव पास हुआ। मण्डलायुक्त ने शहर के चारो तरफ अनियमित एवं बेतरतीब निर्माणाधीन मकानो पर तुरन्त रोक एवं ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया। होली के बाद अष्टभुजा मन्दिर के आस पास बने मकानो एवं अतिक्रमण के दृष्टिगत भूमि पैमाइश कर फीताकरण, रेड चिन्ह एवं ओनरसिप डाक्युमेंट जाॅच की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, राज कुमार शुक्ल, संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन, डा0 आर0के0 उदयन सहयुक्त नियोजक, सम्भागीय नियोजन खण्ड वाराणसी, ओ प्रकाश प्रकाश, अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित प्राधिकरण सदस्य उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं